Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


पुस्तक चर्चा एवं कविता पाठ

08/12/2025 23:44:46





आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा प्रकाशित ,सुप्रिसिद्ध कवियित्रि और चिकित्सक डॉ. वीणा सिन्हा द्वारा लिखित काव्य पुस्तक GLITCH IN THE SPACE TIME पर केंद्रित "पुस्तक चर्चा एवं कविता पाठ" का आयोजन भोपाल के दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय में किया गया। अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. आशा शुक्ला द्वारा की गई , उन्होंने कविता के माध्यम से पुस्तक की वैचारिक व्याख्या की ।मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रिसिद्ध कवि राग तेलंग और वक्ता के रूप में नीलिमा रंजन ने वक्तव्य प्रदत्त किये । डॉ. विशाखा राजुरकर द्वारा GLITCH IN THE SPACE TIME पुस्तक पर डॉ वीणा सिन्हा से प्रश्नोत्तरी के माध्यम विषय को विस्तार दिया और चर्चित कविता पाठ -, युवा कवियों राहुल शर्मा, भास्कर इंद्रकांती, फ़ौजिया खान और सूर्यांसू सक्सेना द्वारा डॉ. वीणा सिन्हा द्वारा लिखित काव्य पुस्तक से किया गया । स्वागत वक्तव्य करुणा राजुरकर और आभार वक्तव्य लव चावड़ीकर द्वारा प्रदत्त किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ कवियों, साहित्यकारों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभागिता की।